सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विकास खण्ड के ग्राम परसिया में रात्रीकालीन दुग्गी क्रिकेट प्रतियोगिता परसिया प्रीमियर लीग द्वारा कराया गया, जिसमें क्षेत्र की तमामल क्रिकेट टिमों ने भाग लिया, विजयी टीम को पुरस्कृत भी किया गया।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच का फाइनल मुकाबला खान मोटर अ बोलियां बाबू के बीच खेला गया, जिसमें खान मोटर ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 50 रन का लक्ष्य दिया रनों का पीछा करते हुए बोलियां बाबू की टीम ने मात्र 6 ओवर में 23 रन बनाकर आल आउट हो गई और खान मोटर ने फाइनल मुकाबला 17 रनों से जीत लिया और परसिया प्रीमियम लीग का खिताब खान मोटर ने अपने नाम किया।
परसिया प्रीमियर लीग के अब्दुल हफीज अध्यक्ष, शमशाद अली उपाध्यक्ष, रिजवान कोषाध्यक्ष,ं अब्दुल रशीद व्यवस्थापक व सदस्यगण अब्दुल सत्तार, सोहेल शेख, युसूफ, अब्दुल वाहिद, अब्दुल्लाह, आकाश, रहमत, अमित तिवारी, कौशल, अनिकेत, लाल बहादुर, अमरजीत चैहान, संतराज यादव, बहादुर, परवेज आलम, सूरज, करण, पूर्णमासी रहे।
इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि. कांग्रेस पार्टी के युवा अध्यक्ष रिजवान अहमद, अशरफ सिद्दीकी, अब्दुल हमीद, संजय प्रधान, दूधनाथ चैहान, रामबचन चैहान, डॉक्टर समसूज्जमां, डॉक्टर आशुतोष दुबे, डॉ मानव सिंह, डॉक्टर साहिल अंसारी, अमरजीत चैहान, राम बचन चैहान, भोला यादव, तेज प्रताप, राम लखन पासवान, महेंद्र चैहान, अनिल यादव, जोगिंदर यादव रहे।
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ