वाराणसी डीवीएनए। कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा दिये जा रहे धरना चौथे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है।
आज किसानों के समर्थन के लिये NSUI के जिलाध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय के नेतृत्व में कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का पुतला फूंकने का प्रयास किया गया। जहाँ प्रशासन द्वारा इसे रोक दिया गया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि “ये सरकार शुरू से ही युवा एवं किसान विरोधी रही है, ये नया संसद भवन तो बनवा सकते है परन्तु किसानों की समस्याओं को नहीं खत्म कर सकते।
ये सरकार पूंजीपतियों की सरकार है जिसमें अम्बानी,अडानी एवं राम देव बाबा जैसे व्यवसायिक लोग है। जो किसानों के अनाज को कौड़ियों के भाव पर खरीद कर सोने के भाव बेचते हैं। परन्तु हम इस अन्याय को सहन नही करेंगे जब तक ये सरकार लागु हुए तीनों कानून वापस नही लेती हम आन्दोलन करते रहेगें।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष NSUI ऋषभ पाण्डेय, शशांक शेखर सिंह,अभय शक्ति सिंह,प्रभु पटेल, रामेश्वर सिंह,सुमित कुमार सिंह,भास्कर तिवारी आदि सम्मिलित रहें।
संवाद राकेश पाण्डेय
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ