बांदा । (डीवीएनए)बांदा डीएम आनन्द सिंह अग्निकांड एंव चार मौतों की घटना से बेहद दुखी हो गये। उनकी संवेदनशीलता नें उन्हें झक झोर कर रख दिया।पीडि़त परिवार क़ो आर्थिक सहायता का भरोसा दिया।
जिले के मर्का क्षेत्र में शनिवार सुबह एक महिला और उनके तीन बच्चों की आग में जलकर मौत के मामले से सभी दुखी हैं। बांदा के जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह नेघटना स्थल पहुचे। कहा कि घटना बेहद दुखद और ह्रदयविदारक है। उनकी पीड़ित परिवार के साथ पूरी संवेदनायें हैं।
कहा कि घटना में आग लगना प्राकृतिक आपदा ही कही जाएगी। कहा कि प्रथम दृष्टया यहीं माना जा रहा है कि घर में भूसा और लकड़ी भरी थी। चिंगारी से भड़की आग से पहले परिजनों का दम घुटा होगा, फिर तीनों की जलकर मौत हो गई।
डीएम आनंद कुमार सिंह ने कहा कि अग्निकांड दैवीय आपदा की श्रेणी में है, इसलिए घर के मुखिया को जनहानि के लिए प्रति सदस्य 5-5 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा।
कहा कि परिवार की हुई क्षति को कोई पूरी नहीं कर सकता है, फिर भी दुख की घड़ी में बांदा प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है।
घटना के बारे में जैसा की हम पहले ही बता चुके हैं की शनिवार सुबह मर्का थाना क्षेत्र में दुबे का पुरवा मजरा के रहने वाले कल्लू यादव की पत्नी पत्नी संगीता व उनके तीन बच्चों की घर में आग लगने के बाद जलकर मौत हो गई थी।
आग लगने का कारण जलते हुए दीपक या अलाव से उठी चिंगारी को माना जा रहा है। कहा कि घर में भूसा भरा हुआ था, इसलिए आग काफी भयावह हो गई
संवाद-विनोद मिश्रा
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ