औरैया। (डीवीएनए)बिधूना फोरलेन मार्ग पर फफूंद टीकमपुर के बीच बनी पुलिया का लेंटर बीच से टूट गया है।टूटी पुलिया के कारण अनियंत्रित होकर मौरम भरा ट्रक सड़क के नीचे जा गिरा । गनीमत रही कि चालक और परिचालक बाल बाल बच गए लेकिन ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
फफूंद से बिधूना जाने वाले फोरलेन मार्ग पर टीकमपुर गांव के नजदीक बनी पुलिया का लेंटर दो महीने से टूट गया है जिससे वहां गहरा गड्डा हो गया है । वहां से निकलने वाले वाहन आये दिन उस गड्ढे में फंस कर वाहन सवार घायल हो जाते हैं।
गुरुवार की रात्रि में औरैया की तरफ से मौरम लाद कर बिधूना जा रहा ट्रक टूटी पुलिया में कर पलट गया। गलीमत यह रही की ट्रक चालक बाल बाल बच गया और ट्रक बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पुलिया का टूटा लेंटर बनवाये जाने की मांग की है।
संवाद:- अरुण वाजपेयी
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ