प्रतापगढ़ (डीवीएनए)। फरियाद लेकर पहुँचे परिवार से कोतवाली प्रभारी इतने खफा हो गऐ कि फरयाद लेकर आऐ युवक को ही थाना परिसर मे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, इस दौरान युवक के साथ मौजूद महिला साहब से रहम की भीख माँगती रही लेकिन खाकी मे छुपे शेर युवक को अपनी मर्दानगी के बल पर पीटते ही रहें। सारे मामले की वीडियो आपके रौंगटे खड़े कर देगी, जिसमे युवक का कालर पकड़ घसीटा रहा दबंग कोतवाल।थाने परिसर में आधा दर्जन पुलिस कर्मियों ने जमीन पर फरयादी युवक को घसीटा, पट्टी कोतवाल के गुंडई का यह वीडियो वायरल हो रहा है।
बताया जाता है कि जमीनी विवाद में दबंग महिला पर कार्यवाई ना होने पर धरने पर बैठा था पूरा परिवार।
संवाद वसीम अब्बासी
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ