महराजगंज-फरेंदा (डीवीएनए)। विधायक बजरंग बहादुर सिंह द्वारा ग्राम बलिहारी के लोगो को स्वच्छ पीने के लिए पानी टंकी का शिलान्यास किया, इस कार्यक्रम में गांव के कई लोग शामिल हुए।
यह शिलान्यास जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत पाइप पेयजल योजना के नाम से जाना जाएगा, इस योजना के तहत लगभग 300 घर के 1600 परिवार को शुद्ध जल का लाभ मिलेगा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़ीहारी गांव में सड़कों का भी निर्माण किया जाएगा और गांव का पानी सीधे पक्की नालियों में जाएगा।
इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान योगेंद्र ,डब्लू सिंह, शिव कुमार सिंह, अमरेंदर , किन्नू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
संवाद कनक कुमार
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ