वाराणसी (डीवीएनए)। बलिया जिले के बडबोले बैरिया के भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह द्वारा तहसीलदार बैरिया शिवसागर दुबे पर जिलाधिकारी से शिकायत की गई कि स्वच्छ और ईमानदार छवि बनाकर तहसीलदार द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
वही मामले की जानकारी मिलने पर तहसीलदार बैरिया ने जिलाधीकारी बलिया को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे ऊपर विधायक द्वारा लगाए गए आरोपो की जाँच कराई जाए, मेरे और मेरे परिवार की चल अचल सम्पतियों की जांच हो, इतना ही नही तहसीलदार बैरिया ने लिखा है कि अगर मुझे कही कदा चार में पाया जाता है तो मुझे कम्पलसरी रिटायर किया जाए ।
इस सन्दर्भ में जब पत्रकार ने सुरेन्द्र सिंह से सवाल किया गया तो कन्नी काट गए और कहा कोई मामला नही है । सवाल यह है कि जब कोई मामला नही है तो तहसीलदार को पत्र लीखने की नौबत कैसे आई । वैसे देखा जाए तो अधिकारियो से विवाद का नाता सुरेन्द्र सिंह से पुराना है.
संवाद राकेश पाण्डेय
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ