लखनऊ (डीवीएनए)। बुलंदशहर जिले मे कक्षा 9 की नाबालिग दलित छात्रा के साथ ईख की खेत में दो दबंग युवकों द्वारा बारी-बारी से रेप का मामला सामने आया है।. नाबालिग दलित छात्रा खेत पर भैंसों का चारा लेने गई थी तभी पीछे से दो दबंग युवकों ने ईख के खेत में ले जाकर बारी बारी रेप किया, नाबालिग दलित छात्रा के साथ जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया, जान से मारने की नियत से धमकी देकर मौके से फरार हो गये दबंग युवक, नाबालिग दलित पीड़ित छात्रा ने आप बीती अपने परिवार को बताई तब यह मामला सामने आया, घटना बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र की है।
पीड़िता के परिवार वालों ने दो दबंग युवकों के खिलाफ जहांगीराबाद कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नाबालिग दलित छात्रा को मेडिकल के लिए बुलंदशहर भेज दिया और आगे की कार्यवाही में लग गयी है।
संवाद राकेश पाण्डेय
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ