पटना (डीवीएनए)। सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये। देर रात को पुलिस ने उतरी दहियांवा टोला मुहल्ला में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया। अवैध शराब कारोबारियों ने इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस घटना में एक महिला पुलिसकर्मी समेत तीन जवान घायल हो गये। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने शराब कारोबारी पर कार्रवाई की जिसमें तीन मामूली रूप से घायल हो गये।
पुलिस टीम ने तुरंत ही और अतिरिक्त बल को वहां बुलाने के साथ ही मारपीट करने वाले लोगों को पकड़ लिया। घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस छापामारी अभियान में भारी मात्रा में देशी शराब को नष्ट कर दिया गया है।
More Stories
RK सिन्हा ने नीतीश कुमार को जन्मदिन पर दी बधाई
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का निधन, RK सिन्हा ने जताया शोक
RK सिन्हा बोले- नशीली पदार्थों के तस्करों को तुरंत पकड़े सरकार