नई दिल्ली । डीवीएनए
देश में भी कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घण्टों में देश में कोरोना के 22,272 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना वायरस के कुल आंकड़ों का टोल 1,01,69,118 पहुंच गया है।
कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 251 लोगों की जानें ये वायरस ले चुका हैं। हालांकि ये आंकड़ा बीते दिनों में होने वाली मौतों से कुछ कम हैं लेकिन फिलहाल कोरोना मरने वालों की संख्या भारत में 1,47,343 तक पहुंच चुका है।
More Stories
वर्ष 2025 तक सड़क हादसों में मौतों को 50 प्रतिशत तक करेंगे कम: नितिन गडकरी
RK सिन्हा की संस्था ‘अवसर ट्रस्ट’ बिहार बोर्ड टॉपर संदीप को देगी निशुल्क IIT की कोचिंग
सैंड आर्ट के द्वारा अशोक ने नक्सली हमले में शहीद हुए वीरजवानों को किया सलाम