मुरादाबाद डीवीएनए। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार उसका साथी इस दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया। मृतक के परिजनों ने बिना किसी कार्यवाही के अपने इकलौते पुत्र का अंतिम संस्कार कर दिया। युवक की मौत से उसके परिजनों सहित पूरे गांव में मातम छा गया है।
ठाकुरद्वारा क्षेत्र के ग्राम मदारपुर निवासी अशोक कुमार का 18 वर्षीय पुत्र अनमोल शुक्रवार की सुबह लगभग 7 बजे अपने सहपाठी पड़ोस के ग्राम दारापुर निवासी मनीष पुत्र टिकेंद्र के साथ बाइक से उत्तराखंड के कस्बा जसपुर ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। इसी बीच जब उसकी बाइक ग्राम भायपुर के निकट नहर के मोड़ पर पंहुची तो किसी अज्ञात वाहन ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में अनमोल व उसका साथी मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में लाया गया जंहा चिकित्सकों ने अनमोल को मृत घोषित कर दिया।युवक की मौत से उसकी माँ सरोज देवी व छोटी बहन लवली तथा पिता अशोक कुमार का रोते बिलखते बुरा हाल है।बताते चलें कि अनमोल अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था और वह जसपुर स्थित रामलाल इंटर कालेज में इंटर की पढ़ाई कर रहा था। दुर्घटना के बाद मौके पर पंहुची कोतवाली पुलिस से मृतक के परिजनों ने कोई भी कानूनी कार्यवाही करने से इनकार कर दिया जिसपर पुलिस ने बिना किसी कार्यवाही के शव को परिजनों के हवाले कर दिया। युवक की मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।उधर इस दुर्घटना में घायल हुए मृतक के साथी को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
संवाद यामीन विकट
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ