आगरा।(डीवीएनए ) थाना एत्माद्दौला में 70 वर्षीय बुज़ुर्ग की निर्मम हत्या से फ़ैली सनसनी मकान में अकेली रहती थी मृतका पुलिस मामले की जांच में जुटी।
बताया गया है कि एत्माद्दौला के क्षेत्र मोतीमहल शम्भूनगर निवासी बुज़ुर्ग उर्मिला देवी पत्नी स्वर्गीय बच्चू सिंह अपने घर मे अकेली रहती थी। परचूनी की दुकान के साथ भैंस का दूध बेचकर अपना जीवन यापन करती थी।
शुक्रवार की सुबह जब ग्राहक दुकान पर पहुँचे तो घर बन्द था। काफी आवाज़ लगाने के बाद कोई जवाब नहीं मिला जिसकी जानकारी उनके पुत्र को दी गई। जिसने गेट खोला तो अंदर मृतका की बॉडी पड़ी थी। तेज़ धार वाले हथियार से हत्या की गई है। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एस पी सिटी रोहन बोत्रे ने कहा है कि जल्द की मामले का खुलासा किया जाएगा।
संवाद-:दानिश उमरी
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ