बिजनौर।(डीवीएनए) क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में धामपुर शुगर मिल में मज़बूरों के संतोषजनक कार्य करने के लिए मिल के उपाध्यक्ष एम.आर.खान ने अधिकारियों और श्रमिकों को प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रमिकों एवं कर्मचारियों की सुविधा के लिए डीएसएम ग्रीन पार्क का भी धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष द्वारा फीता काटकर उदघाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में सभी श्रमिकों कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्रोत्साहित किया कि वह फैक्ट्री के विकास में चल रहे टीपीएम गतिविधि को बढ़ाने में अपना योगदान दें। ताकि धामपुर शुगर मिल विश्व की अग्रणी चीनी मिल के रूप में स्थापित हो सके।
इस मौके पर फैक्ट्री के कारखाना प्रबंधक विजय गुप्ता, सोमेंद्र पांडे, डा.पंकज श्रीवास्तव, चारु कोहारवाल, अनिल शर्मा,अनूप श्रीवास्तव, विकास अग्रवाल, लव-कुश चौहान, विनीत सिंह,सुधीर सिन्हा, शरद गहलोत उपस्थित रहे।
संवाद:- दिनेश कुमार प्रजापति
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ