कासगंज।(डीवीएनए)समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार तथा जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद कुं देवेंद्र सिंह यादव के आवाहन पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव के नेतृत्व मे ब्लाक सिढ़पुरा क्षेत्र के गाँव दामरी, अनंगपुर, ढूढरा मे आज 25 दिसंबर 2020 को चौपाल लगाकर एवं अलाव जलाकर “किसान घेरा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
किसान घेरा कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ वरिष्ठ जिला सचिव लक्ष्मनसिंह यादव ने कहा वर्तमान भाजपा सरकार किसानो के साथ अत्याचार कर रही है इस कड़क ठंड मे एक महीने से किसान अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे है जिसमे बहुत किसानो की मौत भी हो चुकी है लेकिन सरकार किसानो की बात नही सुनकर अपने मन की बात कर रही है । आज किसान अपना अनाज आधे रेट मे बिचौलिए को बेचने पर मजबूर है ।सपा नेता लक्ष्मनसिंह यादव ने सपा सरकार की नीतियो को बताते हुए कहा कि समाजवादी सरकार ने सभी किसानो के कर्जे मांफ किये थे और सिंचाई मांफ की थी । तथा पांच लाख रुपए तक का “किसान बीमा” किसानो को दिया था ।
इस अवसर पर सिढ़पुरा नगर अध्यक्ष डां वाहिद अली, हैदर अली, आरिफ भाई, अनिल यादव, मौ जानी, रामरहीश सिंह यादव, आशीष यादव, उदयवीर सिंह यादव, नेत्रपाल सिंह यादव प्रधान, मुफीद अहमद, शादाब, दिलदार, अवधेश यादव, अशोक यादव, सोनू सोलंकी, महेश सिंह आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुऐ।
संवाद:- नूरुल इस्लाम
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ