बिजनौर डीवीएनए। बिजनौर के धामपुर में 15 दिसंबर को दूसरे संप्रदाय की लड़की को नाम बदलकर अपने साथ ले जाने के आरोपी युवक साकिब की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और साकिब को पीटने वाले युवकों की पहचान के लिए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है। जो पूरे घटनाक्रम की जांच करते हुए इस मामले में कार्रवाई करेगी।
नहटौर के गांव नसीबपुर का रहने वाला युवक साकिब अपना नाम बदलकर धामपुर क्षेत्र के रहने वाले दूसरे संप्रदाय की लड़की को अपने साथ अपने गांव में ले आया था और उससे निकाह करने का प्रयास कर रहा था तभी रात में गांव के लोगों ने इस युवक को लड़की के साथ पकड़ लिया था और इसकी जमकर पिटाई की थी।
बाद में पुलिस को सौंप दिया था पुलिस ने लड़की के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी साकिब के खिलाफ धारा 363, 366, एससी एसटी एक्ट और विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अध्यादेश के तहत मुकदमा लिख कर लड़की के 164 में कोर्ट में बयान कराते हुए आरोपी साकिब को जेल भेज दिया था।
जिसकी पिटाई का वीडियो आज वायरल हुआ है। जिसमें आरोपी युवक को कुछ लोग पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के बारे होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने साकिब के परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने के आदेश करते हैं। एडिशनल एसपी देहात के नेतृत्व में एक टीम गठित की है जो पूरे मामले की जांच करते हुए मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई कराएगी।
संवाद दिनेश कुमार प्रजापति
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ