मुूरादाबाद-ठाकुरद्वारा (डीवीएनए)। अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से तीन को हायर सेंटर रैफर किया गया है।
गुरुवार की शाम जनपद बिजनोर के थाना शेरकोट क्षेत्र के ग्राम बालकिशन पुर निवासी बंटी पुत्र अशोक कुमार अपनी बाइक से अपनी ससुराल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुनीमपुर आ रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक को दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बंटी तथा दूसरी बाइक पर सवार दो सगे भाई वसीम व नईम पुत्रगण नफीस निवासी चांदपुर बिजनोर घायल हो गए। सभी घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जंहा से वसीम व नईम को हायर सेंटर रैफर कर दिया। उधर उत्तराखंड के जसपुर के मोहल्ला ईदगाह निवासी राकेश पुत्र त्रिलोक सिंह बाइक से जसपुर जा रहा था इसी दौरान उसकी बाइक ग्राम शरीफनगर के पास अनियंत्रित होकर गिर गई इस दुर्घटना में राकेश बुरी तरह घायल हो गया। घायल को डायल 112 द्वारा नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा एक अन्य दुर्घटना में बिजनोर जनपद के धामपुर निवासी सागर पुत्र हरपाल व सुशील पुत्र कृपाल ग्राम सुरजननगर के पास बाइक के आगे कुत्ता आ जाने के कारण बाइक गिर जाने से घायल हो गए। घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संवाद यामीन विकट
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ