औरैया।(डीवीएनए)बेटियों को भी आकाश में मुक्त उड़ान भरने के अवसर मिलें तो वे भी सामाजिक और रूढ़िवादी बंदिशें तोड़ कर स्वावलंबन की राह पर चलते हुए अपनी मंजिलों का आकाश चूम सकती हैं। औरैया जिले के भाग्यनगर ब्लाक के ग्राम झाबर का पुर्वा के प्राथमिक विद्यालय में सिंह वाहिनी समिति के बैनर तले हुए मिशन शक्ति कार्यक्रम में बीएसए चंदना राम इकबाल यादव ने यह बात कही ।
उन्होंने महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड केयर हेल्पलाइन, और पुलिस विभाग के अन्य हेल्प लाइन नंबर की कार्यशैली का वर्णन करते हुए बालिकाओं से किसी भी परेशानी में पुलिस का सहयोग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास से ही आत्मरक्षा का मार्ग प्रशस्त होता है। संचालन कर रहीं शिक्षिका पूजा यादव ने अपनी कविताओं के जरिए भी स्कूली छात्राओं को जागरूक किया।
जिला बालिका शिक्षा समिति के समन्वयक कप्तान सिंह यादव , सुनीता पांडेय ,पूर्व प्राचार्य डाक्टर अजब सिंह यादव , प्राचार्या डाक्टर ममता चौहान , प्रधानाचार्या विजय ,जिला महिला कल्याण अधिकारी वंदना शर्मा आदि ने नारी सशक्तिकरण के दौर में बेटियों को समाज की अहम कड़ी बताते हुए कहा कि नए दौर में बेटियां उन्नति की नई मिसाल कायम कर रही हैं। बीसवीं सदी की बेटियां किसी से कम नहीं है और आसानी से हर लक्ष्य हासिल कर सकती हैं। वहीं एक नाटक भी समिति की सदस्यों ने प्रस्तुत किया। इससे पहले मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकबाल यादव ने कार्यकम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।
वही सिंह वाहिनी औरैया की जिलाध्यक्ष अनीता राजपूत ,अनीता शर्मा ,राधा यादव ,पुष्पलता ,निशा प्रीती ,प्रगति ,रजनी ,ज्योति ,सपना आदि ने अतिथियों को बैज लगाकर व पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह ,पौधा देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के बाद समिति के सदस्यों ने समिति की पदाधिकारी व उनकी माताओं एवम रिटार्यड शिक्षिकाओं का शाल उड़ाकर सम्मानित किया ।
संवाद:-अरुण वाजपेयी
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ