मुरादाबाद। (डीवीएनए) उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद सिविल लाइन स्थित महिला थाने में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक महिला ने अपने बच्चों के साथ आकर अपने पति के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र सौंपने लगी
मिली जानकारी के अनुसार महिला ने आरोप लगाया कि मूंढापांडे के रहने वाले उसके पति ने उसको बिना तलाक दिए दूसरा निकाह कर लिया है पीड़ित महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी शादी को 12 साल हो गए हैं जिसके बाद से महिला का पति शादी के बाद से कि उसको दहेज के लिए परेशान करता है महिला के मना करने पर उसे छोड़ने की धमकी देता है जिसको लेकर दोनों में आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर क्लेश होता रहता है,
महिला का कहना है कि वह पिछले 1 साल से अपने मायके में रह रही थी कि अचानक उसे पता लगा कि उसके पति ने दूसरा निकाह कर लिया है, इस बात से परेशान होकर वह महिला थाने पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई जब पुलिस ने उसके पति सरवर अली को फोन करके बात की तो सरवर अली ने अपना फोन बंद कर लिया थाने पर खड़ी महिला ने जब मीडियाकर्मियों से बात की तो उसने अपनी बात कहते हुए अपने ससुराल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोग पिछले कई सालों से उसको दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे और उसका पति जिस महिला से फोन पर बात करता था उस महिला से ही उसने दूसरा निकाह कर लिया और मेरे विरोध करने पर मुझे धक्के देकर बाहर निकाल दिया जिसके बाद पीड़ित महिला अपने बच्चों को लेकर इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है,
संवाद: उबैद वारसी
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ