मुरादाबाद। डीवीएनए
मुरादाबाद के कांठ नगर के डी.एस.एम.इण्टर कॉलेज मे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कांठ की टीम द्वारा छात्रों/छात्राओं के कोरोना टेस्ट के लिये सैंपल लिये गए।
सीएचसी टीम द्वारा नगर के डीएसएम इंटर कॉलेज में सीएचसी टीम द्वारा 90 छात्र छात्राओं के सैंपल लिये गए। इससे पूर्व 12 दिसम्बर को विद्यालय मे समस्त स्टाफ तथा 76 छात्रो तथा छात्राओं के कोरोना जांच के लिये सैंपल लिये गए थे।
जिसमे सभी की एंटीजन तथा आर.टी पी.सी.आर रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रधानाचार्य मेजर सुदेश कुमार भटनागर द्वारा सभी छात्र छात्रों को इस सम्बन्ध मे अवगत कराया तथा कोरोना जांच के लिये प्रेरित किया। एन.सी.सी.के कैडेट्स द्वारा भी कोरोना जांच कराई गई।
इस दौरान उत्तम विश्नोई, विकास कुमार, विशाल कुमार, मौजुनैद, सचिन, मुस्कान, अनिता , पुष्पांजलि,अनुष्का आदि रहे।
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ