आगरा। (डीवीएनए) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू एडवोकेट के नेतृत्व में आज कांग्रेस जनों ने किसानों के मसीहा व देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर प्रताप पुरा स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय परिसर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भवभीनी श्रद्धांजली अर्पित की व उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रण लिया।
कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुरूप कांग्रेस जनों ने शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर के आवास पर ताली थाली बजाकर उनको किसानों के आन्दोलन के समर्थन में जगाने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार पर तीनों काले कृषि विधेयकों को अविलंब रद्द कराने के लिए पैदल कूच करना शुरू किया । जिस पर सी ओ सदर के साथ भारी पुलिस बल ने सभी कांग्रेस जनों को हिरासत में ले लिया व गाड़ियों में भरकर पर्यटन थाने ताजगंज ले जाया गया। उधर कुछ कांग्रेस जन पूर्व पार्षद अहमद हसन, पूर्व पार्षद रति उपाध्याय, सलीम उस्मानी,शहर कांग्रेस सचिव अश्वनी कुमार बिट्टू, रवि सोलंकी, ताहिर हुसैन, मोहसिन काजी आदि सांसद श्री राजकुमार चाहर के निवास के बाहर नारेबाजी करते हुए व थाली ताली बजाते हुए पहुंचने में कामयाब हुए, सांसद के आवास पर पहले से ही मौजूद भारी पुलिस बल द्वारा उनको भी हिरासत में लेकर खेरिया गेट पुलिस चौकी पर ले जाया गया।
कांग्रेस जनों की गिरफ्तारी की सूचना पर बड़ी संख्या में कांग्रेस जन पर्यटन थाने में एकत्रित होना शुरू हो गए।
इस अवसर पर थाने में उपस्थित पत्रकार बंधुओं से वार्ता करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने कहा कि कांग्रेस जन मोदी – योगी की जेलों व तानाशाही रवैए से बिल्कुल भी डरने वाले नहीं हैं, प्रत्येक कांग्रेस जन किसानों, मजदूरों के लिए जेल जाने से नहीं डरता है, बल्कि हर कुर्बानी देने को तैयार हैं।
जिस प्रकार से देश के किसान भरी सर्दी के मौसम में मोदी – अमित शाह के गुजराती उद्योगपति मित्रों से अपनी जमीन बचाने के लिए गांधी जी के अहिंसा के मार्ग पर चलकर अपना आंदोलन चला रहे हैं, देश के प्रत्येक नागरिक का ये कर्तव्य बनता है कि वर्तमान में देश में चल रही तानाशाही हिटलर सरकार से देश के लोकतंत्र की रक्षा करने, किसानों मजदूरों को बचाने के लिए आगे आकर किसानों के आन्दोलन का समर्थन करें, व सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार को तीनों काले कृषि कानून रद्द करने के लिए मजबूर करें।
हिरासत मे लिए गए कांग्रेस जनों में सर्व श्री पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, ओम् हरि आनन्द, नंदलाल भारती, शिल्पा दीक्षित, अरविन्द दौनेरिया, कपिल गौतम, इब्राहिम ज़ैदी, राम प्रकाश बघेल, चन्द्र मोहन जैन मोनू, प्रदीप जैन सी ए, विनोद जरारी, आई डी श्रीवास्तव, राकेश पाठक, अनुज शिवहरे, राजेन्द्र सोनकर, शाहिद खान, राजेश त्यागी, इदरीश मेव, इदरीश खान वाटू भाई, पूर्व पार्षद अहमद हसन, पूर्व पार्षद रति उपाध्याय, अश्वनी कुमार बिट्टू, सलीम उस्मानी, रवि सोलंकी, दिनेश चौधरी, भोला कुरैशी आदि शामिल थे।
संवाद:- दानिश उमरी
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ