गौंडा।(डीवीएनए) मिशन शक्ति अभियान के तहत नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज नवाबगंज में पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें उन्होंने बच्चियों महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि हमें जन्म से बेटे-बेटियो में किसी भी प्रकार का भेद भाव नही करना चाहिए उन्हें एक समान शिक्षा-दीक्षा तथा अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहिए।
बेटियां किसी से कम नहीं है आज हर क्षेत्र में बेटियां अपने मां-बाप समाज व देश का नाम रोशन कर रही हैं। इसलिए हर बेटी को अवसर मिलने की आवश्यकता है। अवसर मिले तो बेटिया किसी प्रकार से बेटों से कम नहीं है।
इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 181, यूपी-112 व थाने पर गठित महिला हेल्पडेस्क के बारे में जानकारी दी तथा उनका समय पड़ने पर उपयोग करने के बारे में भी बताया।
साथ ही यह भी बताया कि जनपद में समस्त थानों पर एंटी रोमियो टीम का गठन किया गया है टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चिन्हित स्थानों पर लगातार मिशन शक्ति कार्यक्रम किया जा रहा है।
संवाद:- दानिश उमरी
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ