अमरोहा डीवीएनए। अमरोहा में रजबपुर थानाक्षेत्र में हाईवे पर पांच वाहन घने कोहरे की वजह से आपस में भिड़ गए। इसकी वजह से करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही और वाहन रेंग-रेंगकर गुजरे।
बता दें कि हाइवे निर्माण में लग़ा डम्पर बुधवार की सुबह पेट्रोल पंप के पास मुड़ रहा था तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने डंपर में जोरदार टक्कर मार दी। घना कोहरा होने के कारण ट्रक के पीछे आ रहा दूसरा डंपर ट्रक में घुस गया।
वहीं डंपर के पीछे मिनी बस डंपर से टकरा गई। मिनी बस में पीछे से इनोवा भिड़ गई। लगातार पांच वाहन टकराने से हाइवे पर जाम लग गया ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मगाकर क्षतिग्रस्त वाहनोंं को सडक से हटाया। जिसके बाद दो घंटे तक ट्रैफिक रेंग-रेंगकर गुजरा। ग़नीमत यह रही कि हादसे में सिर्फ़ एक चालक घायल हुआ है, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए जोया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। रजबपुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि हादसे के बाद यातायात सुचारु करा दिया गया है।
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ