आगरा। (डीवीएनए) काफी समय से पुलिस को चकमा देने वाले बुकी श्याम बोहरा के मंगलवार को पुलिस ने उसके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही शुरूकर दी है। जिसके तहत उसके घर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। एक माह के अंदर पुलिस या न्यायालय के समक्ष समर्पण न करने पर संपत्ति की कुर्की कर दी जाती है।
बताते चले कि पूर्व में 29 मई को बीसी चलाने वाले देवेंद्र पाल निवासी ताजगंज ने आत्महत्या कर ली थी। जिस पर मृतक की पत्नी ने विमलेश ने 23 अगस्त को थाना ताजगंज में श्याम बोहरा सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने व जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। श्याम बोहरा के द्वारा समर्पण न करने पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है।
संवाद:- दानिश उमरी
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ