अयोध्या। (डीवीएनए) पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एव क्षेत्राधिकारी के निकट पर्वेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एंव वान्छित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे।
विशेष अभियान के तहत थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या पर पंजीकृत अभियुक्तगण .मो0 इकबाल पुत्र सराजुल हक ,अब्दुल वफा उर्फ पप्पू पुत्र मो0 इदरीश ,नुरुलहक पुत्र सराजुल हक निवासीगण जमुनीपुर थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या को अभियुक्त अनस s/o अब्दुल मन्नान के घर ग्राम जमुनीपुर से मंगलवार को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तों द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रयुक्त आला कतल (03 डण्डा)बरामद होना ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर पाण्डेय ,उ0नि0 लल्लन प्रसाद सिंह ,उ0नि0 रवीन्द्र मालवीय , का0 अमित कुमार यादव,का0 अनिल यादव , का0 मनीष कुमार राम ,का0 उमेश कुमार यादव शामिल हैं।
संवाद:- दानिश उमरी
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ