कासगंज (डीवीएनए)। जनपद कासगज में एस. एन. आर्थो न्यूरो केयर फिजियोथेरेपी क्लीनिक द्वारा एक दिन लिए शिवर का आयोजन किया गया जिसमें तकरीबन 4 दर्जन से अधिक मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया, चेकप के दौरान मरीजों का 2000 रुपये का चेकप बिल्कुल फ्री में किया गया।
डॉक्टर के. अहमद ने बताया कि आधुनिक मशीनों से पैरालाइसिस घुटने में दर्द कमर दर्द हड्डियों से सम्बंधित सभी बीमारियों का फ्री में इलाज एक दिन का शिविर का लगा कर किया गया है जिसका 50 से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया।
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ