कासगंज (डीवीएनए)। सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने आज विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत तथा विधायक अमांपुर देवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ तहसील कासगंज क्षेत्र के ग्राम हिम्मतपुर सई पहुंच कर साढ़े सात करोड़ रू0 की लागत से बनने वाले जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान-डायट भवन की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर सांसद राजू भैया ने कहा कि अब तक बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण आदि कार्य के लिये एटा डायट जाना पड़ता था। जिससे काफी समय और धन खर्च होता था। अब कासगंज में ही डायट भवन के निर्माण से यह समस्या दूर होगी और बेसिक शिक्षा विभाग को विद्यालयों के शिक्षण कार्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
जनपद में जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान का नया भवन बनने से बेसिक शिक्षा विभाग को और अधिक मजबूती मिलेगी तथा विभाग अधिक सक्रियता के साथ कार्य करने में सक्षम हो सकेगा।
निर्माण इकाई उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन अलीगढ़ के परियोजना प्रबन्धक ने बताया कि साढ़े बारह बीघा भूमि में 07 करोड़ 50 लाख 25 हजार की लागत से बनने वाले जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान का मुख्य भवन और हास्टल दो मंजिला होगा, इसमें आडीटोरियम और पेयजल हेतु पानी की टंकी का भी निर्माण किया जायेगा। शिक्षण व प्रशिक्षण के लिये अलग अलग कक्षों का निर्माण होगा। डायट भवन के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिये 18 माह का लक्ष्य निर्धारित है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, पीडी डीआरडीए रामायण सिंह, एडी बेसिक शिक्षा डा0 जितेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजलि अग्रवाल एवं जनप्रतिनिधि तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ