मुरादाबाद डीवीएनए। मुरादाबाद-हरिद्वार मुख्य मार्ग स्थित शहर का सबसे बड़ा और जाने-माने ज्वेलरी शोरूम पर आज सुबह लगभग 9 30 बजे इनकम टैक्स की टीम द्वारा छापा डाला गया और शोरूम को सील कर दिया गया है। बड़ी संख्या में इनकम टैक्स अधिकारी शोरूम के अंदर हैं और तमाम कागजातो,लैपटॉप और कम्प्यूटर्स को खंगाल रहे हैं। ज्वेलरी का यह मशहूर शोरूम लाला हरसहायमल का है जो बदायूं के निवासी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरसहायमल के बदायूं,मुरादाबाद के अलावा बरेली और शाहजहांपुर में भी शानदार ज्वेलरी के शोरूम बताए जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक मुरादाबाद के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित एक मशहूर सर्जन का भी ज्वेलरी के इस कारोबार में हिस्सा है। यह सर्जन भी लाला हरसहायमल की रिश्तेदारी में हैं। सूत्रों के मुताबिक यह मामला करोड़ों की टैक्स चोरी का है।
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ