सिसवा बाजार-महाराजगंज (डीवीएनए)। सिसवा से सटे चोखराज के पीछे बाईपास नहर में बगास से भरी एक ट्रक सड़क धंसने से गिर गई , एक बड़ा हादसा होने से बच गया, हादसे में ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई है।
बताया जाता है कि सिसवा चीनी मिल से बगास लेकर एक ट्रक लोहेपार के लिए चला, मुख्य सड़क होते हुए चोखराज से आगे नहर बाईपास पर ट्रक घुमा की नहर के किनारे सड़क धसने से ट्रक पलट कर नहर में चली गयी, इस हादसे में ट्रक चालक सीताराम गौड़ पुत्र ठेला प्रसाद, निवासी ग्राम दुर्गवलिया थाना कोठीभार बाल बाल बच गए।
मौके पर सिसवा चौकी प्रभारी पुलिस फोर्स पहुंच गए हैं।
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ