अमरोहा/मुरादाबाद ( डीवीएनए) ।बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में शिक्षक एमएलसी चुनाव एक दिसंबर को है। प्रशासन ने इसके लिए जोनल, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षित किया गया।

पोलिंग पार्टियों की रवानगी 30 दिसंबर को होगी। बैगनी रंग की स्याही से प्रत्याशी को वरीयता दे सकते हैं इसके अलावा वोटर के बाएं हाथ की मध्यमा में अमिट स्याही लगेगी।
बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 15 प्रत्याशी चुनावी समर में हैं। जिले में 3,779 वोटर हैं। जिनमें महिला मतदाता 1,257 हैं। यह लोग एक दिसंबर को मतदान का प्रयोग करेंगे। जिले के सभी छह ब्लॉक मुख्यालयों को मतदान केंद्र बनाया गया है।
अमरोहा ब्लॉक में दो मतदेय स्थल हैं। यहां पर अमरोहा और नौगांवा सादात के नगरीय क्षेत्र के वोटर भी मतदान कर सकते हैं।
इसके अलावा अमरोहा देहात के वोटर को भी मतदान का मौका है। वहीं अन्य ब्लॉक मुख्यालयों में संबंधित ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र के वोटर भी मतदान करेंगे। इस दौरान एडीएम वित्त और राजस्व विनय कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम शशांक चौधरी, एसडीएम विवेक यादव आदि रहे।
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ