औरैया डीवीएनए। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बिधूना कस्बे में एक दिल्ली की रहने वाली मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से हिन्दू परंपरा के साथ मंदिर में शादी की है।
दोनों धर्मों को दरकिनार करके एक-दूजे के हो गए। खास बात यह रही कि लड़की एवं लड़के के दोनों के घरवाले भी इस शादी से खुश नजर आए।
जिले के बिधूना का जहां बिधूना के पास के गांव का लड़का अमन दिल्ली में नोकरी करने गया था। इसकी जान पहचान दिल्ली की रहने वाली रेशमा से हुई दोनों में दोस्ती हो गई।
इसके बाद रेशमा और अमन एक दूसरे को चाहने लगे दोनो ने साथ जीने मरने की प्रण कर लिया। इन दोनों ने अपने धर्मो को दरकिनार करते हुए रेशमा एवं अम्न ने शादी करने का फैशला कर लिया। पूरे प्रकरण की जानकारी जब रेशमा एवं अमन के घर वालों को हुई तो दोनों परिवारों के लोग बच्चों की खुशी के लिए राजी हो गए।
रात्रि में औरैया के विधूना में प्रसिद्ध शंकर जी के मंदिर पर दोनों परिवारों की मौजूदगी में अमन एवं रेशमा ने हिन्दू रीति रिवाज से अग्नि के फेरे लेकर एक दूसरे के हो गए।जब इस सम्बंध में दोनों की मर्जी से शादी के बारे में जानने की कोशिश की तो दोनों ने कहा कि उन्होंने अपनी सहमति से शादी की है।
लड़की के पिता सलीम भी अपनी बेटी की शादी से खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी प्रकार से कोई आपत्ति नहीं है, दोनो की खुशी में हम खुश हैं।
डिजिटल वार्ता ब्यूरो
More Stories
वर्ष 2025 तक सड़क हादसों में मौतों को 50 प्रतिशत तक करेंगे कम: नितिन गडकरी
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से