मुरादाबाद। डीवीएनए
मुरादाबाद के कांठ मेेें अमरोहा-कांठ रेलवे क्रॉसिंग पर लाइनों की मरम्मत एवं स्लीपर बदलने का कार्य चल रहा है। सभी वाहन रसूलपुर गांव के समीप नहर से होते हुए अमरोहा जा रहे हैं। जिसमें गन्ने से भरे ट्रक ट्रॉली, हल्के वाहन सभी कांठ मुरादाबाद रेलवे क्रॉसिंग से गुजरने के कारण घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही।
जाम इतना भयंकर था कि रेलवे क्रॉसिंग से तहसील तक उधर रेलवे क्रॉसिंग से नहर तक भारी मात्रा में वाहन एकत्रित हो गए जिनको रेंगते रेंगते दो घंटे बाद निकलने का मौका मिला। एंबुलेंस व अधिकारी भी घंटों तक जाम में फंसे रहे।
अमरोहा कांठ रेलवे क्रॉसिंग समपार संख्या 433 की मरम्मत का कार्य 15 दिसंबर से चल रहा है, जो 21 दिसंबर तक चलेगा। जिसके कारण अमरोहा मुरादाबाद आने जाने वाले यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ