औरैया। डीवीएनए
उत्तर प्रदेश राज्य सोसाईटी की योजना श्आयुष आपके द्वारश् के अंतर्गत रविवार को दिबियापुर की जामा मसिजद पर यूनानी एवं आयुर्वेदिक सयुंक्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में आयुर्वेद व यूनानी चिकित्सा से जुड़े चिकित्सकों ने करीब 4 सैकड़ा से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधियां वितरित की।
इससे पहले शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाक्टर कप्तान सिंह पाल ने किया। उन्होंने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का आह्वान करते हुए आयुर्वेदिक एवं युनानी पद्धति की चिकित्सा अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है, जिसका कोई भी दुष्परिणाम नही है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन जिले में लगातार होता रहेगा। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सक डाक्टर शालिनी प्रजापति ,डाक्टर उजमा सिद्दीकी तथा यूनानी चिकित्सक डाक्टर अनीस अहमद व डाक्टर रामकिशोर ने मरीजों का परीक्षण कर दवाएं वितरित की ।
जामा मस्जिद के मुतवल्ली मसीद कादरी ने कहा कि यह देशी पद्धति है जो हमें आसानी से सुलभ है। हमें अपने ज्ञान व अनुभव से स्वस्थ रहने का प्रयास करते रहना चाहिए । शिविर में योग वेलनेस सेंटर के योग प्रशिक्षक शशिराज सेठ ने स्वस्थ रहने के लिए योगा अपनाने पर बल दिया । जॉइंट के दर्द ,डाईविटीज ,ब्लड प्रेशर आदि के मरीजों को योग आसन की प्रकिया बताई गई ।
नगर पंचायत दिबियापुर के परिसर में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय दिबियापुर में प्रतिदिन योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । कार्यक्रम आयोजन में कमाल खां ,इसरार अहमद , डाक्टर विवेक दुबे ,जावेद भाई ,हाजी तौफीक , इकरार आदि ने योगदान दिया। संचालन प्रोफेसर इकरार अहमद ने किया ।
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ