मुरादाबाद। डीवीएनए
जनपद मुरादाबाद के थाना भगतपुर क्षेत्र के गांव बीरपुर फतेहुल्लहपुर के प्राथमिक विद्यालय में रविवार को नव्या हॉस्पिटल काशीपुर के द्वारा निशुल्क परामर्श कैंप लगाया गया। जिसमें लोगों की विभिन्न बीमारियों से संबंधित जांच की गई ।
जांच करने के बाद उन्हें दवाई भी निशुल्क दी गई।इस दौरान स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना चौहान ने बिमारी से परेशान महिलाओं की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाई दी।
एमडी मेडिसिन डॉक्टर अंकुर चौहान ने छाती एवं टीवी के रोगियों की जाँच कर उन्हें परामर्श देते हुए दवाइयाँ निशुल्क दी।
इस दौरान करीब 94 रोगियों की जाँच की गई तथा सभी रोगियों को निशुल्क दवाइयाँ दी गईइस मौके पर पुनीत शर्मा, कृष्ण कुमार, हेमंत राज चौधरी, काशिम अली, अमित, कविराज, एवं रघुराज, सहित डॉक्टरों की टीम मौजूद रही कैंप का आयोजन अनुराज चौधरी के द्वारा किया गया।
संवाद, मौहम्मद अली
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ