मुरादाबाद (डीवीएनए)। ठाकुरद्वारा में विवाहिता के साथ बलात्कार व दहेज उत्पीड़न की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति सहित आठ लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव फरीदनगर निवासी एक युवती की शादी वर्ष 2017 में गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम गली नम्बर दो मकन पुर निवासी प्रदीप पुत्र रमेश के साथ हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि उसका पति व ससुराल वाले उससे दहेज़ में 5 लाख रुपये की मांग करते हुए उसे काफी समय से प्रताड़ित करते चले आ रहे थे। विवाहिता का आरोप था कि उसका पति उसके साथ अप्राकृतिक कार्य करता था तथा उसके ससुर ने भी उसके साथ जबरन बलात्कार किया।विवाहिता का आरोप है कि बाद में उसे और उसके दो साल के बच्चे को घर से निकाल दिया गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने विवाहिता के पति प्रदीप,ससुर रमेश चन्द्र कश्यप, सास सुरेश देवी,जेठ सुरेश व देवर टिंकू,नंद रिंकी, मिक्की, व ममता के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
संवाद/यामीन विकट
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ