बिजनौर (डीवीएनए)। बंधन सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति द्वारा धामपुर में कालागढ़ मार्ग स्थित शुभम मंडप में आयोजित नृत्य गायन एवं वेशभूषा प्रतियोगिता में स्थानीय एवं दूर-दराज के क्षेत्रों से आए कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी धीरेंद्र सिंह एवं चेयरमैन राजू गुप्ता ने संयुक्त रूप से नटराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र वेशभूषा प्रतियोगिता रही। जिसमें पुरुष एवं महिला वर्ग कलाकारों ने कैटवॉक कर अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई।
मुख्य अतिथि के रूप में धामपुर चेयरमैन राजू गुप्ता भाजपा नेत्री अनीता चैहान भूपेंद्र सैनी सतीश अरोड़ा सचिन अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।
संवाद दिनेश कुमार प्रजापति
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ