सिसवा बाजार-महराजगंज (डीवीएनए)। गोरखपुर से नरकटियागंज रेल मार्ग पर सिसवा व खड्डा के बीच कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत सबया अहिरौली के समीप दोपहर लगभग 12 बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक 65 वर्षीय अज्ञात महिला की पैर कटने के साथ ही सिर पर गम्भीर चोटे आ गयी और महिला ट्रेन पटरी पर ही तड़पने लगी, कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस व यूपी 112 ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा पहुंचाया। घायल महिला का पहचान।
आंशका जतायी जा रही है कि उक्त महिला ट्रेन पटरी से गुजर रही थी चपेट में आ गयी।
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ