मुरादाबाद। डीवीएनए
जनपद मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर गढी में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक घर मे रखा इण्डेन गैस का सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। धमाके की आवाज़ से गांव में अफरा तफरी मच गई। हर कोई धमाके की आवाज़ सुनकर कर सन्न रह गया।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बची मशक्कत के बाद सिलेंडर से घर मे लगी आग को बुझाया।
जानकारी के अनुसार, भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर गढी निवासी गुलाम मौहम्मद पुत्र खैराती ने बताया कि शनिवार की शाम करीब 3:00 बजे उसने इण्डैन गैस सिलेंडर की टंकी खरीदी करीब आधे घंटे के बाद उसने चाय बनाने के लिए गैस सिलेंडर को तैयार किया जैसे ही उसने गैस चूल्हे मे आग जलाई तभी गैस सिलेंडर मे आग लग गई और गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया।
बताया है कि घर में रखा सामान करीब ढाई सौ डबल बेड की चादर, बुनाई का बॉडर 300 किलो, 400 चादरों का रूल पर तैयार ताना, घर में रखे बर्तन,पहनने के कपड़े, डबल बेड की चादर, चादर बनाने वाली खड्डी, बड़ा संदूक इसमें रखा सामान, लकड़ी से बनी छत, सिलाई मशीन, सहित सबकुछ जलकर राख हो गया पीड़ित ने बताया कि लगभग एक लाख सत्तर हजार ₹ का सामान जलकर राख हो गया है सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर वीडियो आदि बनाई और उन्हें मदद का आश्वासन दिया पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी।
संवाद मौहम्मद अली
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ