औरैया। डीवीएनए
शनिवार शाम यूपी के औरैया जिले में दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ककोर स्थित पेट्रोल पंप के पास औरैया से बाइक से पति के साथ वापस गांव हरचंदपुर लौट रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सड़क हादसे में मौत हो गई, पति को भी गंभीर चोटें आई हैं।
हरचंदपुर निवासी अमलेंद्र सिंह तोमर पत्नी ममता (45 वर्ष) के साथ बाइक से घर वापस लौट रहे थे तभी उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में ममता की मौके पर ही मौत हो गई व पति घायल हो गए ।
सूचना पर पहुंचे दिबियापुर थाने के इंस्पेक्टर राम सहाय व उपनिरीक्षक मोहम्मद शाकिर ने दंपति को 100 शैया अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने ममता को मृत घोषित कर दिया। पति अमलेंद्र का उपचार चल रहा है। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल में एकत्र हो गई।
सहार ब्लाक की ग्राम पंचायत ढरकन के प्रधान प्रताप सिंह यादव ने बताया कि मृतिका ममता अपने गांव ढरकन में ही आंगनवाड़ी में कार्यकत्री थी व उसके पति अमलेंद्र महेवा ब्लाक में नलकूप विभाग में सेक्शन मिस्त्री हैं ।
उसकी ससुराल पुर्वा रामदास में थी, वह अपने परिवार के साथ हरचंदपुर में रहती थी। घटनास्थल पर मौजूद दिबियापुर थाने के उपनिरिक्षक मोहम्मद शाकिर ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत हुई है व पति का उपचार चल रहा है ।
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ