कुशीनगर। (डीवीएनए)49 वीं उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी देवरिया से सम्बद्ध पावानगर महावीर इंटर कॉलेज फाजिल नगर की कैडेट अंजली कुशवाहा को साहसी कार्य करने पर रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त रक्षा राज्यमंत्री प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया।
बीते वर्ष 9 दिसंबर 2019 के शाम छ बजे फाजिल नगर के एक स्वर्ण व्यवसाई को कुछ बदमाशों ने चाकू से हमला कर व गोली मारकर घायल कर लूट का प्रयास कर रहे थे कि उसी दौरान रोज की भांति दौड़ लगाने निकली कैडेट अंजली कुशवाहा यह घटना देख शोर मचाते मचाने लगी जिससे बदमाश वहां से भाग गए इसके बाद अंजली ने तुरंत ही स्थानीय पुलिस व एंबुलेंस को फोन कर घायल व्यवसाई को सीएचसी से लगायत गोरखपुर तक इलाज कराने ले गयी। अंजली के इस साहसिक कार्य को देखते हुए उसे भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा रक्षा राज्य मंत्री प्रशंसा प्रशस्ति पत्र 15 दिसम्बर को देवरिया में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान बटालियन के कमान अधिकारी रणधीर सिंह द्वारा दिया गया।
इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्यकरने वाले अन्य कैडेटों को भी सम्मानित किया गया। भारत सरकार द्वारा मिले इस सम्मान पर लेफ्टिनेंट रामकेवल प्रसाद, सूबेदार प्रमोद कुमार साहू, नायब सूबेदार कुलदीप सिंह हेड असिस्टेंट अनिल कुमार मिश्र, जूनियर असिस्टेंट विमलेश वर्मा, हवलदार हरीश सिंह राय, हवलदार महेंद्र सिंह नेपाली आदि ने खुशी जाहिर किया है। संवाद: कुशीनगर
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ