बांदा ।(डीवीएनए) पुलिस की अकर्मण्यता और उनके द्वारा जनता के शोषण अभद्रता की बातें अक्सर खबरों की सुर्खियां बनती रहती हैं। लेकिन कभी-कभी पुलिस ऐसे कार्य भी करती है जो समाज के लिए मानवता का बड़ा संदेशबन जाते हैं।ऐसा ही एक उदाहरण बांदा पुलिस ने पेश किया की दिल बागबां हो उठा। उन्होनें दो प्रेमियों के टूटे दिलों को मिलाकर एक-दूजे के लिऐ कर दिया, जो पारिवारिक विरोध के चलते आत्महत्या का इरादा बना चुके थे। यह दोनों बालिग प्रेमी-प्रेमिका पुलिस अभिरक्षा के बीच शादी के बंधन में बंध गए। दोनों पुलिस को बार-बार धन्यवाद बोलते रहे। यह गाथा बांदा के कमासिन थाना क्षेत्र के पछौंहा गांव के रहने वाले कल्लू और अतर्रा के पिंडखर की रहने वाली युवती पूजा की है, जो बीते दो साल से प्रेम संबंधों में थे। दोनों के परिजन उनकी शादी को तैयार नहीं थे।
पुलिस ने बताया कि पूजा के परिजनों ने उसकी शादी बिना उसकी मर्जी तय कर दी थी। गोद भराई की रस्म भी कर दी। प्रेमी ने विरोध किया तो परिवार के लोगों ने उसके साथ मारपीट की। प्रेमी की पिटाई की बात जब प्रेमिका को पता चली तो उसे बहुत दुख हुआ। उसने जहर खा लिया। परिवार के लोग गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां प्रेमी युवक भी हालचाल लेने अस्पताल पहुंच गया।बहरहाल, प्रेमिका की जान बच गई। पूरा मामला पुलिस की संज्ञान में पहुंचा। पुलिस ने मानवता की अलख जगाई। प्रेमी-प्रेमिका के शिक्षा दस्तावेज देखे। दोनों के निवेदन पर पुलिस उनको गौरा बाबा धाम मंदिर ले गई। वहां पुलिस सुरक्षा के बीच दोनों की शादी करा दी गई। इस अवसर पर महिला सब इंस्पेक्टर प्रभा पांडे मौजूद रहीं। बाद में पुलिस ने दोनों को अपनी सुरक्षा में प्रेमी युगल को उनकी बताई जगह के लिए भेज दिया। अब दोनों बहुत खुश हैं और पुलिस का तहे दिल शुक्रिया अदा कर रहें हैं।
संवाद:- विनोद मिश्रा
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ