औरैया (डीवीएनए)। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है। किसानों को फसल बीमा के प्रति जागरूक एवम शिक्षित करने के लिए इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रो डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय ककोर में जिलाधिकारी औरैया अभिषेक सिंह सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । जनपद में किसान क्रेडिट कार्ड किसानों की संख्या 65458 है । जनपद हेतु अधिसूचित फसलें गेहूं ,जौ ,चना ,मटर ,मसूर ,सरसो ,अलसी एवम आलू है ।रवी की प्रमुख मुख्य फसलों गेहूं का प्रीमियम 1116 रु हेक्टेयर, चना 1042 रु हे0, सरसो 1043 रु हे0, आलू 7150 रु हे0 की दर से निर्धारित है ।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अब ऋणी किसानों के लिए अब ऐच्छक कर दी गयी है । जो किसान फसल बीमा नही कराना चाहते है ,वह 24 दिसम्बर तक अपनी बैंक शाखा में लिखित प्राथना पत्र दे दे तो उनका प्रीमियम नही काटा जाएगा । प्रचार वाहन 31दिसम्बर तक सभी ग्राम पंचायतो में प्रचार प्रसार करेगी । मालूम हो कि शुक्रवार को जिला मुख्यालय में सांसद इटावा की अध्यक्षता में होने वाली दिशा की बैठक आयोजित की गई थी । जिसमे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी शामिल थी ।
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ