एटा।(डीवीएनए) जिला कारागार एटा में अपराध निरोधक समिति एवं कारागार बंदी जीवन पत्रिका के प्रभारी राहुल कुलश्रेष्ठ एवं अखिलेश पचौरी द्वारा जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए कारागार के बंदियों को ठंड से बचाव करने के लिए 100 नग जैकेट प्रदान किया।
उनके इस सराहनीय कार्य के लिए जेलर कुलदीप भदौरिया ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है। साथ अपील की है शहर के समाजसेवियों को आगे आकर ऐसे कार्य करने चाहिये जिससे ज़रूरतमंद लोगो को मदद पहुँच सके। इस अवसर पर पी पी सिंह जेल अधीक्षक उपस्थित रहे।
संवाद:- दानिश उमरी
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ