मुंबई डीवीएनए। सिंगर नेहा कक्कड़ को पति रोहनप्रीत सिंह के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान नेहा बेहद खुश नज़र आयीं।
आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के घर जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है। नेहा कक्कर और रोहनप्रीत सिंह ने यह जानकारी हाल ही में सोशल मीडिया पर साझा की थी।
More Stories
केशव मल्होत्रा और रामजी गुलाटी के कोलेबोरेशन में बना गाना ‘नशा चढ़ गया’ जल्द होगा रिलीज
टूटे दिलों की बात करता है चांद साधवानी का नया म्यूजिक वीडियो “तू ही तो था”
अभिनेत्री रेशमा शेख ने ख्वाजा साहब के दर पर हाज़री देकर फिल्म के लिए मांगी दुआ