फिरोजाबाद। डीवीएनए
युवक की गोली मारकर हत्या की आरोपी सास ओर साली गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
फिरोजाबाद जिले के थाना नसीरपुर क्षेत्र के रामनगर निवासी घनश्याम उर्फ बीटू की करीब दो माह पुर गोली मारकर हत्या कर शव नगला खंगर के बेहड़ में फेंक दिया था।
युवक की हत्या उसकी पत्नी ने मायके बालो के सहयोग से कराई थी पत्नी को तत्काल कुछ दिन बाद जेल भेज दिया था। आज पुलिस ने सास खिलौनी देवी व साली केश कांति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
संवाद राकेश पाण्डेय
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ