प्रयागराज (डीवीएनए)। प्रयागराज जिले के उतरांव थाना क्षेत्र के सेठौली मंडी समिति में वर्षो पहले हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना की गयी थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीती रात दबंग ग्राम प्रधान ने पहले तो मंडी समिति के जमीन को किसी दूसरे के हाथ पट्टा कर दिया, उसके बाद भगवान हनुमान की मूर्ति को भी हटवा दिया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामिणो ने आरोप लगाया की प्रधान को कौन सा अधिकार मिल गया कि मंडी समिति की जमीन को पट्टा कर दिया। मौके पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद रही।
वही जब जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गयी तो जवाब देने से कतराते रहे।
संवाद राकेश पाण्डेय
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ