अमेठी (डीवीएनए)।जिले की मोहनगंज पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 6 अंतर्जनपदीय अवैध असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है.जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने इन अभियुक्तों को राजामऊ पुलिया के पास से रात में लगभग डेढ़ बजे गिरफ्तार किया.बताया जा रहा है कि ये अभियुक्त अवैध असलहों पर विदेशी टैग लगाकर अच्छी कीमत पर उसे बेचते थे.पुलिस के मुताबिक ये अभियुक्त अवैध शस्त्रों की तस्करी कर रहे थे. अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि बीती रात करीब डेढ़ बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अल्टो कार (यूपी 32 एएफ 7939) पर 6 अवैध असलहा तस्कर जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने उनको राजामऊ पुलिया के पास से धर दबोचा. अभियुक्त प्रेमचन्द वर्मा पुत्र छोटेलाल वर्मा, संदीप शुक्ला पुत्र लल्लू प्रसाद, शहरूख उर्फ गुड्डू पुत्र मलिक मोहम्मद, मो. शकील पुत्र इश्तियाक अहमद, सज्जन पाल पुत्र हनुमान पाल, आलोक सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह के पास से एक-एक तमंचा व 315 बोर का एक-एक कारतूस बरामद हुआ. इतना ही नहीं, अभियुक्त प्रेमचन्द की निशानदेही पर कार की सीट के नीचे से 315 बोर के दो तमंचे व 32 बोर के दो पिस्टल और 32 बोर की मैगजीन बरामद हुई. जिस पर MADE IN USA COLT AUTO GUN व MADE IN USA लिखा है. अभियुक्तों के खिलाफ मोहनगंज पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही रही है.
पूछताछ में सभी अभियुक्तों ने बताया कि बरामद असलहे व कारतूस उन्होंने रायबरेली जिले में रतापुर चौराहे के पास किसी अनजान व्यक्ति से खरीदे थे. उन्होंने बताया कि असलहों पर वे विदेशी टैग (MADE IN USA COLT AUTO GUN, MADE IN USA) लगाकर अच्छी कीमत पर बेचते हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त प्रेमचंद के खिलाफ बिहार में भी असलहा तस्करी का मुकदमा दर्ज है. फिलहाल पुलिस सभी अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही में जुट गई है.
संवाद राम मिश्रा
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ