हज़ारों की नगदी व जेबरात लेकर फरार
अमेठी। ( डीवीएनए) कोतवाली के रामफल पाण्डेय पूरे पहलवान गांव में बुधवार बीतीरात चोरों ने धावा बोल दिया। चार मकानों से चोरों ने हजारों की नगदी के साथ कीमती आभूषण व सामान किया साफ सुबह मामले की जानकारी होने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि मुसाफिरखाना कोतवाली के रामफल पाण्डेय पूरे पहलवान गांव में बुधवार की रात गांव निवासी रविन्द्र पाण्डेय के मकान से चोरों ने नकदी व कीमती जेवरात तो प्रवेश पाण्डेय की पत्नी पूजा पाण्डेय के मकान से भी नकदी समेत कीमती आभूषण चोरी कर लिया। वहीं गांव के इंद्रभान व सूर्यभान पुत्र शिवदत्त पाण्डेय के घर में चोरो ने नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।सुबह सोकर उठने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई। एक रात चार मकान से चोरी की घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मचा गया। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पहले की चोरी का खुलासा नही,चार घरों में और हुई चोरियां-बीते करीब एक माह पूर्व इसी गांव के पड़ोसी गांव पूरे बंशा मिश्र मजरे पलिया पूरब निवासी दिनेश तिवारी के मकान में चोरो ने जेवरात और हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया था पुलिस अभी तक उक्त चोरी का खुलासा नही कर सकी और बुधवार रात मनबढ़ चोरो ने एक ही गांव चार घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। घटती घटनाओं को लेकर लोग पुलिसिया कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे है। वही क्षेत्रीय लोगों ने प्रभारी निरीक्षक मुसाफिरखाना परशुराम ओझा पर चोरी के इस मामले में जल्द खुलासा करने को लेकर भरोसा भी जताया है। सीओ मुसाफिरखाना मनोज कुमार यादव ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
संवाद:- राम मिश्रा
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ