कन्नौज। डीवीएनए
शहर के सरायमीरा स्थित कृषि भवन के बाहर कृषि विभाग के बाबू और युवक के बीच नोक झोंक का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनो ही एक दूसरे पर अभद्रता करने का आरोप लगा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मानीमऊ क्षेत्र के मोचीपुर गांव निवासी इस्लाम किसान सम्मान निधि का पैसा खाते में न पहुंचने पर अपने प्रपत्रो के साथ कृषि भवन पहुंचे थे लेकिन कृषि विभाग के बाबू ने उन्हें बिना कुछ बताये ही वहां से भगा दिया।
बताया जा रहा है कि पीड़ित किसान अपने गांव के ही एक अन्य युवक के साथ दोबारा कृषि भवन पहुंचा। आरोप है कि इस बार किसान को देख बाबू भड़क गया और उससे अभद्रता करने लगा। तभी किसान के साथ आये युवक ने कृषि विभाग के बाबू से किसान की समस्या का समाधान करने को कहा जिसपर दोनो के बीच नोक झोंक होने लगी।
तभी किसी ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर पीड़ित किसान ने उच्च अधिकारियो से शिकायत कर अधिकारियो को भी अवगत कराया है। अब देखना होगा कि आला अधिकारी इस मामले को किस तरह से देखते हैं।
संवाद राकेश पाण्डेय
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ