मुरादाबाद-कांठ (डीवीएनए)। एडीएम मुरादाबाद ने नगर के राम सिंह शार्ट हैंड सेंटर पर पहुंचकर छात्र छात्राओं कब मार्गदर्शन करते हुए उन्हें अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के बताए गए रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी।
नगर के राम सिंह शॉर्टहैंड कोचिंग सेंटर पर एडीएम प्रशासन लक्ष्मी शंकर सिंह एवं एसडीएम हिमांशु वर्मा ने पहुंचकर आर्मी में जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट के पद पर भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बंटी कुमार सैनी को सम्मानित किया।
इस दौरान एडीएम प्रशासन लक्ष्मीशंकर सिंह ने सेंटर संचालक मुनेश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ कोचिंग संस्थानों की भी भूमिका अहम होती है। छात्रों की कोचिंग संस्थानों पर बढ़ती निर्भरता यह साबित करती है कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए उनके द्वारा दिए जाने वाले मार्गदर्शन की एक अहम भूमिका होती है। एसडीएम हिमांशु वर्मा ने कहा कि राम सिंह शॉर्टहैंड सेंटर पर कोचिंग करने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं का चयन उच्च पदों पर हो चुका है।
उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर मेहनत करनी चाहिए ताकि वह अपने एवं अपने परिवार तथा गुरुजनों के सपनों को साकार कर सकें। इस दौरान सेंटर संचालक मुनेश कुमार ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर भावेश शर्मा, संजय यादव, ओमकार सिंह, पंकज भदौरिया आदि उपस्थित रहे।
गौतलब है की आर्मी में जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट के पद पर भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ग्राम जलीलपुर बक्काल बंटी कुमार सैनी के पिता कलुवा सिंह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनके पास दो बीघा जमीन है जो काफी बंजर है। उनका स्वप्न था कि उनका बेटा अपने गुरु एवं क्षेत्रवासियों का नाम रोशन करे। जिसने उनका स्वर्णिम स्वप्न पूरा कर दिखाया है। बंटी सिंह के परिवार में खुशी का माहौल है। उनके गुरु मुनेश कुमार चैहान का कहना है कि मैं गरीब बच्चों को आकाश की बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए तन मन धन से उनकी मंजिल तक पहुंचाने का कार्य सदैव करता रहूंगा।
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ