आगरा (डीवीएनए)। जिले के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार की रात में जमकर तांडव मचाया तो वहीं घटनाओं की खबर पुलिस को कानों कान नही हुई। बदमाशों ने चोरी का विरोध करने पर ग्रामीणों ने फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गए तो वहीं ग्रामीणों की सूचना के एक घण्टे बाद थाना पुलिस पहुची और औपचारिकता करके बापस लौट गई।
थाना क्षेत्र के गांव मितावली में करीब दर्जनभर बदमाशों ने ओमप्रकाश पुत्र चेतराम की दुकान का शटर काट दिया जिसकी आवाज सुनकर पड़ोसी असलम बाहर आया और उसने विरोध किया तो बदमाश असलम फर फायर कर करके सराफ की दुकान में रखी आभूषण की अलमारी लेकर फरार हो गए। तो दूसरी ओर इसी गांव के नजदीक खेतों में बने मुर्गी फार्म पर बदमाशों ने धावा बोल दिया जहां हर्षबर्धन पर तमंचा तानकर करीब 3000 रुपये कागजात से भरा बैग व करीब दर्जन भर मुर्गे लेकर फरार हो गए।
थाना क्षेत्र एत्मादपुर के ही कुबेरपुर से इसी रात आयशर 380 ट्रैक्टर को चोरी कर लिया जिसे खन्दौली थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा पर पुलिस को देख छोड़कर फरार हो गए।
संवाद राकेश पाण्डेय
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ